Vaibhav Suryavanshi ने 14 साल की उम्र में जड़ा शतक, बनाया रिकॉर्ड


By Ritesh Mishra29, Apr 2025 06:24 PMnaidunia.com

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। इस मैच में वैभव ने 17 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा, इसके साथ ही रिकॉर्ड भी बना दिया।

अर्धशतक मारने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

आईपीएल में वैभव अर्धशतक मारने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा केवल 14 साल की उम्र में कर दिखाया है।

सबसे तेज शतक

वैभव यहीं नहीं रूके। उन्होंने 35 गेंदों में शतक मारकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। वह इसके साथ आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

ऐसे लगाया अर्धशतक

वैभव मैच के शुरुआत से ही बेहतरीन बल्लेबाजी करते रहे। खिलाड़ी ने 50 रन बनाने के लिए 6 छक्के और 4 चौके मारे।

पांचवें ओवर में मारा इतना

सूर्यवंशी ने वॉशिंगटन सुंदर द्वारा फेंके गए पांचवें ओवर में 2 छक्के और 2 चौके मारे। इससे पहले उन्होंने ईशांत शर्मा द्वारा फेंकी गई गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का लगाया था।

आईपीएल 2025 की सबसे तेज अर्धशतक

वैभव ने इस साल का सबसे तेज अर्धशतक लगाया है। इससे पहले निकोलस पूरन ने इसी सीजन में 18 बॉल में अर्धशतक जड़ा था।

38 गेंदों में शतक

वैभव ने 38 गेंदों में 11 छक्के और 7 चौके मारे, जिसकी मदद से उन्होंने 101 रनों की पारी खेली।

Vaibhav Suryavanshi ने 14 साल की उम्र में जड़ा शतक, बनाया रिकॉर्ड। इसी तरह की खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

हीरोइन से कम नहीं अक्षर पटेल की वाइफ