थोड़ा वक्ता निकालकर अपने पार्टनर को खूबसूरत जगह घुमाने ले जाएं। उससे बातों ही बातों में अपने दिल की बात कहे।
आप अपने दिल की बात कहने के लिए पार्टनर को उसकी पसंद का सरप्राइज गिफ्ट दें। इससे वह आपकी फीलिंग समझ सकेगी।
आप अपने पार्टनर को उसके पसंद की रेसिपी या डिश बनाकर खिलाएं। इसी के साथ उसे अपने प्यार का भी इजहार कर दें।
आपके पार्टनर को शॉपिंग के लिए ले जाएं और उसे एहसास कराएं कि आप उसके साथ शॉपिंग को इन्जाय कर रहे हो।
अपने पार्टनर को कोई रोमांटिक फिल्म दिखाने ले जाएं। पर्दे पर जब रोमांटिक सीन आए तो अपने पार्टनर को अपने दिल की बात कह दें।
अपने पार्टनर को डिनर डेट पर ले जाएं और उसका मनपसंद खाना आर्डर करें। इसके बाद बातों ही बातों में दिल की बात कह दें।
आप अपने पार्टनर से वह न बोलें जो आप फील करते हैं, इसे आप शायरी के माध्यम से भी अपने दिल की बात कह सकते हैं।