बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और जाह्नवी कपूर जल्द ही एक साथ नजर आने वाले है। आइए जानते ये कौन ही फिल्म है और कब रिलीज होगी।
जाह्नवी कपूर और वरुण फिल्म बवाल में एक साथ एक्टिंग का तड़का लगाते नजर आएंगे। ये फिल्म एक रोमांटिक कहानी पर आधारित हैं।
फिल्म बवाल का टीजर बुधवार यानी 5 जुलाई को रिलीज कर दिया गया था। फैंस इस फिल्म के टीजर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
फिल्म बवाल का टीजर प्यार, ड्रामा और इमोशन से भरपूर है। कुल मिलाकर फिल्म का टीजर अच्छा रहा।
इस फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की मजेदार केमिस्ट्री देखने को मिल सकती है। फिल्म की शूटिंग भारत और यूरोप में हुई है।
फैंस को लग रहा था कि जाह्नवी और वरुण की ये फिल्म सिनेमाघरों में आ सकती है। लेकिन ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएंगी।
बवाल की रिलीज डेट अब सामने आ चुकी है। पहले ये फिल्म अक्टूबर में आने वाली थी, लेकिन फिल्म अब प्राइम वीडियो पर 21 जुलाई को रिलीज होगी।