घर की इस दिशा में रखेंगे मोबाइल फोन, तो लगेगी चलाने की लत


By Sahil23, Aug 2024 06:15 PMnaidunia.com

मोबाइल फोन कहां न रखें?

कुछ लोग सिरहाने के पास या किसी अन्य जगह पर मोबाइल रख देते हैं। हालांकि, वास्तु शास्त्र में मोबाइल फोन को रखने की सही और गलत दिशा बताई गई है। 

पश्चिम दिशा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, मोबाइल फोन को भूलकर भी पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए। दरअसल, इस दिशा में फोन रखने से उसे चलाने की लत लग सकती है।

दक्षिण-पश्चिम दिशा

वास्तु की जानकारी रखने वाले कहते हैं कि मोबाइल को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना भी सही नहीं होता है। इससे आपके ऊपर फोन हावी हो सकता है।

फोन चलाने की लग जाएगी लत

इन दोनों दिशाओं में फोन रखकर सोएंगे तो आपको फोन चलाने की लत लग जाएगी। इतना ही नहीं, आपका फोन के बिना रहना मुश्किल हो जाएगा।

कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न रखें

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि फोन के साथ टीवी जैसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए।

क्रिएटिविटी होगी कम

इन दोनों दिशाओं में मोबाइल फोन रखेंगे तो क्रिएटिविटी कम हो जाएगी। ऐसा भी कहा जाता है कि इससे सोचने-समझने की क्षमता पर भी असर पड़ता है।

आर्थिक नुकसान

मोबाइल को गलत दिशा में रखने से आर्थिक नुकसान हो सकता है। यदि आप पैसों से जुड़ी समस्या से बचना चाहते हैं तो मोबाइल फोन को सही दिशा में रख दें।

डिस्क्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

अमीर बनने के लिए जीवन में क्या करना चाहिए?