घर में बिना तोड़फोड़ किए वास्तु दोष को कैसे दूर करें?


By Sahil02, Feb 2024 08:00 PMnaidunia.com

वास्तु दोष

घर को बनाते समय की गई कुछ गलतियों की वजह से वास्तु दोष पैदा हो जाता है। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि इसका बुरा असर घर की सुख-शांति पर पड़ता है।

बिना तोड़फोड़ दूर होगा वास्तु दोष

अक्सर लोगों को लगता है कि वास्तु दोष दूर करने के लिए तोड़फोड़ करना ही एक मात्र रास्ता है। हालांकि, घर की कुछ दिशाओं शुभ तस्वीर लगाने से भी यह दोष कम हो सकता है।

इस दिशा में लगाएं हनुमान की तस्वीर

अगर उत्तर और पश्चिम दिशा के बीच में कोई दोष होता है तो हनुमान जी की तस्वीर लगाएं। इसके साथ ही, रोज इस तस्वीर के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।

शनि यंत्र लगाएं

यदि पश्चिम दिशा में कोई दोष है तो इस दिशा में शनि यंत्र लगाएं। मान्यता के अनुसार, ऐसा करने के बाद नकारात्मक ऊर्जा भी दूर हो जाएगी।

किचन में लगाएं लाल बल्ब

वास्तु शास्त्र में किचन को घर का सबसे शुभ स्थान माना जाता है। अगर रसोई में वास्तु दोष है तो इस आग्नेय में लाल बल्ब लगा दें। एक बात का ध्यान रखें कि इस बल्ब को सुबह-शाम जरूर जलाएं।

इस दिशा को करें एक्टिव

वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर के ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्वी कोने को एक्टिव करें। इसके लिए इस दीवार पर पक्षियों की तस्वीर, उगते सूरज की तस्वीर या नदियों की फोटो लगाएं।

गणेश जी की तस्वीर

अगर घर के आग्नेय कोण में किसी तरह का दोष पाया जाता है तो तुरंत भगवान गणेश की तस्वीर लगा दें। ऐसा करने से घर में पैसों की कमी नहीं रहती है।

उगते सूर्य की तस्वीर

घर के सदस्य ज्यादा बीमार रहते हैं तो इसकी वजह पूर्व दिशा का वास्तु दोष है। इसके लिए इस दिशा में आप उगते सूर्य की तस्वीर लगा सकते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Pradosh Vrat: पैसों की तंगी दूर करने के लिए प्रदोष व्रत पर करें उपाय