इन वास्तुदोष से पति-पत्नी के बीच होती है तकरार


By Ayushi Singh13, Jan 2025 03:25 PMnaidunia.com

पति-पत्नी के बीच नोकझोंक होती रहती है, लेकिन यह झगड़े बार-बार होने लगे और रिश्तों में तनाव पैदा होना आम बात नहीं है। आइए जानते हैं कि इन वास्तुदोष से पति-पत्नी के बीच होती है तकरार-

शीशे की गलत दिशा

वास्तु के अनुसार, बेडरूम में कभी-भी बेड के सामने शीशा नहीं लगाना चाहिए। इससे पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े बढ़ते हैं।

टूटा हुआ फर्नीचर

घर में फर्नीचर खराब या टूटा होना नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जिससे रिश्तों में बाधा आती है। साथ ही, अशांति भी बनी रहती है।

दीवारों का रंग

बेडरूम में गहरे और भड़कीले रंग तनाव को बढ़ावा देते हैं इसलिए रिश्तों में मधुरता बनाए रखने के लिए हलके रंगों का प्रयोग करना चाहिए।

मुख्य द्वार का ध्यान रखें

वास्तु के अनुसार, मुख्य द्वार का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसकी गलत दिशा और गेट पर काला रंग का पेंट रिश्तों पर प्रभाव डालते हैं।

उत्तर-पूर्व दिशा में गंदगी

घर की उत्तर-पूर्व दिशा का वास्तु में विशेष महत्व है और इन जगहों पर गंदगी होना रिश्तों में खटास पैदा करती है।

बेडरूम की दिशा

बेडरूम को दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं बनवाना चाहिए। इससे पति-पत्नी के रिश्तों में तनाव पैदा होता है और अस्थिरता भी बनी रहती है।

इन वास्तुदोष से पति-पत्नी के बीच तकरार होती है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

WhatsApp पर कैसा वॉलपेपर लगाना चाहिए? जानें