Vastu Tips: बेडरूम में कहां रखें ड्रेसिंग टेबल? जानें


By Prakhar Pandey05, Apr 2023 03:59 PMnaidunia.com

बेडरूम

घर के बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल से जुड़े इन वास्तु टिप्स को जानते हैं आप। सही दिशा में रखने से बदल सकती हैं किस्मत।

ड्रेसिंग टेबल

ड्रेसिंग टेबल महिलाओं और पुरुषों के लिए के श्रृंगार का एक साधन होता हैं। वास्तु के अनुसार अगर इसे सही दिशा में रखा जाए तो घर में रह रहें लोगों की काफी बरकत होती हैं।

श्रृंगार

ड्रेसिंग टेबल अगर सही दिशा में रखा हो तो श्रृंगार कर रही महिलाओं का सौभाग्य बना रहता हैं । 

दिशा

बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल रख रहें हो तो इस बात का खास ध्यान रखें कि टेबल का शीशा आपके बेड के ठीक सामने न हो। ऐसा ड्रेसिंग टेबल रखने पर पति और पत्नी के रिश्ते में क्लेश बढ़ता हैं।

विकल्प

कमरे में टेबल रखने की जगह न होने के केस में शीशे को सोने से पहले कपड़े से ढक दें। इससे आपके उठने पर आप उसे फेस नहीं कर पाएंगे।

सही दिशा

घर में आप ड्रेसिंग टेबल पूर्वोत्तर या पश्चिमोत्तर दिशाओं में भी रख सकते हैं। 

बेड के बगल

बेड के ठीक बगल में ज्यादा बड़े आकार का शीशा वाला ड्रेसिंग टेबल रखा जा सकता हैं, लेकिन उसमें बेड न दिखाई दें। इस बात का ख्याल रखें।

दक्षिण-पूर्व दिशा

दक्षिण पूर्व दिशा में ड्रेसिंग टेबल न रखें, ड्रेसिंग टेबल में दर्पण इस दिशा में नकारात्मक प्रभाव डालता है और यह घर के लोगों के लिए परेशानियों की वजह बनता है।

धर्म और वास्तु से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

MP में हैं हनुमान जी की बड़ी ये प्रतिमाएं