घर की सीढ़ियों के नीचे क्या रख सकते हैं?


By Sahil27, Jun 2024 01:33 PMnaidunia.com

सीढ़ियों के नीचे क्या रखें?

वास्तु शास्त्र में सीढ़ियों के नीचे की जगह से जुड़े नियम बताए गए हैं। इस जगह पर ज्यादातर चीजों को रखने की मनाही होती है।

ऐसी चीजों का न करें निर्माण

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सीढ़ियों के नीचे पूजा घर, रसोई या बाथरूम का निर्माण नहीं करवाना चाहिए। इसके अलावा, रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों को भी इस जगह पर न रखें।

स्टोर रूम बनाएं

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि सीढ़ियों के नीचे की जगह पर स्टोर रूम बनाया जा सकता है। इसके अलावा, सीढ़ियों के नीचे वाले स्थान पर किसी भी चीज को बनवाने से बचना चाहिए।

एक्स्ट्रा सामान रख दें

किचन के नीचे स्टोर रूम बनाएं और उसमें एक्सट्रा सामान रख दें। जिसका इस्तेमाल आप रोजाना दैनिक दिनचर्या के लिए नहीं करते हैं।

स्टोर रूम का इस्तेमाल

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि यदि आप रोजाना स्टोर रूम का इस्तेमाल करते हैं तो सीढ़ियों के नीचे उसे न बनवाएं।

जूते या चप्पल न रखें

सीढ़ियों के नीचे कुछ लोग जूते या चप्पल का स्टैंड रख देते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र में ऐसा करना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता है।

घर में आएगी नकारात्मकता

सीढ़ियों के नीचे की जगह का सही से इस्तेमाल नहीं करेंगे तो घर में नकारात्मकता का वास होगा। इतना ही नहीं, नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव आपके जीवन पर भी पड़ने लगेगा।

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी सत्यता की गारंटी देना हमारे लिए संभव नहीं है।

सीढ़ियों के नीचे स्टोर रूम बनवाया जा सकता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रोज गीता पढ़ने से क्या फल मिलता है?