By Prakhar Pandey2023-04-14, 13:41 ISTnaidunia.com
वास्तु
वास्तु का घर में रखी हर चीज और घर में बनाई जा रही हर चीज पर काफी प्रभाव होता हैं। ऐसे में आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार स्विमिंग पूल कैसा होना चाहिए।
स्विमिंग पूल
स्विमिंग पूल लोग अक्सर घर में पानी में मजे मस्ती करने के इरादे से बनवाते हैं। लेकिन अगर इसे आप वास्तु के हिसाब से न बनाए तो घर की सुख शांति खत्म होती हैं।
दिशा
घर में अगर आप स्विमिंग पूल बनवाना चाहते हैं तो ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा में बनाएं। ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि और शांति आती हैं।
दक्षिण और पश्चिम दिशा
स्विमिंग पूल बनवाते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि आप उसे दक्षिण या पश्चिम दिशा में बिल्कुल न बनाएं। ऐसा करना आपके लिए परेशानियों का सबब हो सकता हैं।
क्यों बनाना चाहिए
कसरत के लिए, व्यायाम के लिए, तैराकी के लिए, पूल पार्टी के लिए स्विमिंग पूल बनाना एक अच्छा विकल्प होता हैं। स्विमिंग पूल के आसपास रहकर बच्चे काफी खुश महसूस करते हैं और आराम भी करते हैं।
सेफ्टी का ध्यान
स्विमिंग पूल बनाते समय सेफ्टी का खासा ख्याल रखना चाहिए और अगर घर में बच्चे हैं तो सेफ्टी का खास इंतजाम रखना चाहिए।
कांटेदार वृक्ष
स्विमिंग पूल में गार्डन के आसपास कांटेदार वृक्ष नहीं लगाना चाहिए। कोशिश करें कि स्विमिंग पूल के आसपास चार दीवारी में ही फूल के पौधे लगाएं।
साफ सफाई रखें
स्विमिंग पूल के आसपास साफ सफाई रखें, काई और गंदगी न जमने दे, साथ ही स्विमिंग पूल का उपयोग करने से पहले उसके पानी को बदलते रहें।
वास्तु से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ