Vastu: अगर अचानक दिख जाएं ये चीजें तो समझ जाइए होने वाला है तगड़ा धन लाभ


By Ekta Sharma2022-11-28, 17:32 ISTnaidunia.com

धन लाभ संकेत

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिस घर पर मां लक्ष्मी की कृपा रहती है, वहां कुछ संकेत भी दिखाई देते हैं। धन लाभ से पहले व्यक्ति को कुछ संकेत मिलते हैं।

चींटियों का झुंड

अगर घर में अचानक काली चींटियों का झुंड नजर आने लगे और वे खाने की चीजों पर टूटना शुरू कर दें तो समझ जाइए कि आपके घर में मां लक्ष्मी का आगमन हो चुका है।

पक्षी का घोंसला

वास्तु के अनुसार घर के छज्जे या आंगन के पेड़ में चिड़िया, कबूतर या किसी पक्षी का घोंसला बना हो तो ये बहुत ही शुभ संकेत होते हैं।

तीन छिपकलियां

अगर घर में एक ही स्थान पर तीन छिपकलियां एक साथ दिखाई दे तो ये मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत माना गया है। ये धन-संपदा बढ़ने का एक संकेत है।

गन्ना दिखना

अगर आप किसी काम के लिए बाहर निकलें और रास्ते में आपको अचानक कहीं गन्ना दिख जाए तो ये धन लाभ के संकेत होते हैं।

Malaika Arora: हाॅट ड्रेस पहनकर मलाइका ने बिखेरा हुस्न का जलवा