Vastu Tips: गिफ्ट में इन चीजों को देने से रिश्तों में पड़ सकती है दरार


By Prakhar Pandey27, Nov 2023 04:30 PMnaidunia.com

गिफ्ट की परंपरा

किसी खास अवसर पर गिफ्ट देने की सालों पुरानी परंपरा हैं। आइए जानते हैं गिफ्ट में किन चीजों को देने से रिश्तों में दरार पड़ सकता हैं?

तोहफे का महत्व

गिफ्ट देने की आमतौर पर खास बात यह होती है कि तोहफा देने वाला भी खुशी से देता है और उसे लेने वाला भी अत्यंत खुश होता है। हालांकि, तोहफा देते हुए कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

वाटर डेकोरेटिव चीजें

गिफ्ट में कभी भी पानी का सामान नहीं देना चाहिए। वाटर फाउंटेन, एक्वेरियम आदि चीजें तोहफे में देने से आपका भाग्य आपसे दूर चला जाता है।

रुमाल

ज्योतिष के अनुसार, रुमाल को गिफ्ट में देने से रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। ऐसा माना जाता हैं कि इस गिफ्ट को पाने वाले के मन में निराशावाद की भावना आ सकती है।

मां लक्ष्मी और भगवान गणेश

वास्तु के अनुसार, कभी भी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर किसी को भी उपहार में नहीं देनी चाहिए। भगवान की प्रतिमा का खास ख्याल रखना पड़ता है। ऐसे में अगर सामने वाले ने लापरवाही की तो यह शुभ नहीं होगा।

नुकीली चीजें

वास्तु के अनुसार, गिफ्ट में तलवार, चाकू और अन्य नुकीली चीजों को नहीं देनी चाहिए। ऐसा करने से आपके दोस्त को आर्थिक नुकसान होगा।

घड़ी

वास्तु के जानकारों के मुताबिक, घड़ी को भी किसी को उपहार में नहीं देना चाहिए। गिफ्ट में घड़ी देने से आपके भाग्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

महाभारत ग्रंथ

पौराणिक कथा के अनुसार, महाभारत को उपहार में देने से बचना चाहिए। यदि आप इस ग्रंथ को किसी को उपहार में देते है तो रिश्तों में दरार आने लगती हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

दक्षिण दिशा में रखें ये 4 चीजें, पैसों से भर जाएगी तिजोरी