दरिद्रता का कारण बनता है घर का नल, रखें इन बातों का ध्यान


By Ayushi Singh02, Apr 2025 04:40 PMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र में घर के नल से संबंधित कई नियम बताए गए है, जिसका जीवन में विशेष महत्व है। आइए जानते हैं कि घर का नल बनता है दरिद्रता का कारण इन बातों का ध्यान रखें-

नल का टपकना

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में बार-बार नल टपकता है तो इससे वास्तुदोष का सामना करना पड़ता है। यह अशुभ भी माना जाता है।

किचन के नल से पानी टपकना

अगर किचन के नल से पानी टपकना अच्छा नहीं माना जाता है और ऐसा होने से परिवार के लोगों की सेहत पर असर पड़ता है।

पानी के नल की दिशा

वास्तु के अनुसार, पानी का नल सही दिशा में होना चाहिए। घर में पानी की दिशा हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए।

बनी रहती है सुख-समृद्धि

अगर पानी का नल सही दिशा में हैं तो घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है और इससे परिवार में शांति बनी रहती है।

आती है दरिद्रता

पानी का नल अगर सही दिशा में नहीं है तो दरिद्रता का सामना करना पड़ता है और इससे आर्थिक परेशानियां भी होने लगती है।

आर्थिक स्थिति होती है कमजोर

वास्तु के अनुसार, पानी का नल गलत दिशा में हैं या बार-बार टपकता है तो इससे आर्थिक स्थिति कमजोर होती है।

दरिद्रता का कारण बनता है घर का नल इन बातों का ध्यान रखे। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

केतु के राशि परिवर्तन से ये 3 राशियां जिएंगी लग्‍जरी लाइफ