जब अचानक दिखने लगें ये संकेत, समझिये धन की होगी बारिश


By Shailendra Kumar15, Sep 2023 05:59 PMnaidunia.com

मां लक्ष्मी की कृपा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब किसी पर मां लक्ष्मी की कृपा होनेवाली होती है, तो उसे कुछ खास संकेत दिखाई देने लगते हैं।

धन मिलने के संकेत

वास्तु के इन संकेतों पर अवश्य ध्यान देना चाहिए, क्योंकि इससे आपको जबरदस्त धन लाभ होने की संभावना बनती है।

काली चीटियां

अगर घर में अचानक काली चींटियों का झुंड नजर आने लगे तो यह शुभ संकेत है। आपके ऊपर जल्द मां लक्ष्मी की कृपा होने वाली है।

चिड़ियों का घोंसला

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के छज्जे या आंगन में किसी पक्षी का घोंसला शुभ संकेत देता है। इसके मतलब घर में धन का आगमन होनेवाला है।

तीन छिपकलियां

अगर घर में एक साथ तीन छिपकलियां दिख जाएं तो यह शुभ संकेत है। खास तौर पर तुलसी के पास 3 छिपकलियां दिखें, तो ये लक्ष्मी के आगमन का संकेत माना जाता है।

गन्ना

हिन्दू धर्म में गन्ने को बहुत शुभ माना जाता है। अगर घर से बाहर निकलते वक्त गन्ना दिख जाए, तो समझिये मां लक्ष्मी की कृपा मिलनेवाली है।

रोटी खाता कुत्ता

अगर घर से बाहर निकलते समय कोई कुत्ता, मुंह में रोटी दबाकर भागता दिखे, तो इसे भी शुभ माना जाता है। इसका मतलब आप जल्द ही अमीर बनने वाले हैं।

सपने में दिखें ये चीजें

यदि आपको सपने में झाड़ू, उल्लू, घड़ा, हाथी, शंख, सांप या गुलाब दिखे तो समझ लीजिए आपका बैंक-बैलेंस बढ़ने वाला है।

साफ-सफाई

घर से निकलते हुए यदि आपको अक्सर कोई झाड़ू लगाता दिखे, तो समझिये कोई बड़ा विवाद सुलझने वाला है। साथ ही ये आपके बहुत जल्द अमीर बनने वाले हैं।

Vastu Tips: तुलसी से जुड़ा यह 1 छोटा सा टोटका बदल देगा किस्मत