वास्तु शास्त्र में किचन को महत्वपूर्ण माना जाता है। रसोई घर में रखे तवे का संबंध भाग्य से होता है। आज बात कर रहे हैं कि तवे से आपका भाग्य कैसे चमक सकता है।
वास्तु शास्त्र की मानें तो तवा काले रंग का होता है और इस वजह से तवे को शनि का प्रतीक माना जाता है। तवे से जुड़े वास्तु नियमों का उल्लंघन करने पर शनिदेव अशुभ प्रभाव देते हैं।
खासकर रात के समय खाना बनाने के बाद तवे को अच्छे से साफ करें। तवे को गंदा रखने से घर में नकारात्मकता का संचार होता है।
तवे को अच्छे ढंग से साफ करने के लिए नींबू और नमक का इस्तेमाल करें। बता दें कि ज्योतिष में नींबू और नमक से जुड़े उपायों को कारगर माना जाता है।
शाम को किचन की सफाई करने के बाद नींबू और नमक डालकर तवा साफ करना चाहिए। ऐसा करने से रसोई और पूरे घर की नेगेटिविटी दूर हो जाती है।
नींबू और नमक से लगातार 48 दिनों तक तवे को साफ करें। ऐसा लगातार करने का असर आपको चंद दिनों में ही देखने को मिल जाएगा।
नकारात्मकता की वजह से घर में उदासी छाई रहती है। तवे से जुड़ा ये उपाय अपनाने से घर में खुशियों का माहौल बना रहता है।
यहां दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी सत्यता की कोई गारंटी नहीं है और हम भी उपरोक्त सूचना की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।
यहां हमने जाना कि तवे को नींबू और नमक से साफ करने से क्या होता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ