Vastu Tips: शाम के वक्त भूल कर भी न करें ये काम, होने लगेगी धन की कमी


By Ekta Sharma2023-03-06, 18:31 ISTnaidunia.com

न करें ये काम

सूर्यास्त के बाद आप कुछ वस्तुएं दान नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इससे धन हानि के योग बनते हैं।

धन की हानि

चलिए जानते हैं कि सूर्यास्त के बाद क्या दान नहीं करना चाहिए। ऐसी कौन सी वस्तुएं हैं, जिन्हें सूर्यास्त के बाद दान किया जाए तो आपकी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है।

दान से बचें

सूर्यास्त के बाद दान करने से बचने का प्रयास करिए। दूध-दही जैसी चीजें सूर्यास्त के बाद दान न करें। ऐसा करने से लक्ष्मी माता रुष्ट हो जाती हैं।

हल्दी दान

शाम के वक्त हल्दी दान करने से भी बचें। हल्दी का सीधा संबंध गुरु ग्रह से है। गुरु को धन का ग्रह माना जाता है। यही वजह है कि शाम के वक्त हल्दी दान में देने से लक्ष्मी माता नाराज हो जाती हैं।

न लगाएं झाड़ू

शाम के वक्त घर में झाड़ू का उपयोग न करें। इससे भी लक्ष्मी माता का आगमन रुक जाता है। शाम के वक्त झाड़ू लगाने से धन की प्राप्ति में बाधा आती है। शाम के वक्त इन कार्यों से परहेज करें।

Jyotish Shastra: करें पीपल के पेड़ से जुड़े ये उपाय, मिलेगा भाग्य का साथ