Vastu Tips: घर में इन जगहों पर न रखें चाबियां, बंद हो जाएगा किस्मत का ताला


By Sandeep Chourey14, Jan 2023 02:02 PMnaidunia.com

कहीं भी न रखें चाबियां

घर, अलमारी, तिजोरी से लेकर वाहनों की चाबियों से भी ऊर्जा चक्र प्रभावित होता है। ऐसे में चाबियां घर में कहीं भी नहीं रख देना चाहिए।

चाबी रखने की सही जगह

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी चाबियां भी सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करती है। जानते हैं कि चाबियों को कहां रखना सही है।

ड्राइंग रूम में न रखें चाबियां

ड्राइंग रूम में कभी भी चाबियां नहीं रखनी चाहिए क्योंकि घर की चाबियां ड्राइंग रूम में रखे जाने सभी की नजर पड़ती है तो अच्छा नहीं माना जाता है।

यहां ना रखें चाबियां

घर में मौजूद पूजा घर में भी चाबियों को रखने से बचना चाहिए। पूजा करने वाला स्थान घर का सबसे पवित्र स्थान होता है। नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है।

सेहत पर असर

किचन से पूरे परिवार की तरक्की के साथ स्वास्थ्य जुड़ा होता है। ऐसे में चाबियों को किचन में भी रखने की भूल नहीं करना चाहिए।

कहां रखें चाबियां

घर में चाबी रखने के लिए पश्चिम दिशा सही मानी जाती है। चाबी के लकड़ी के स्टैंड को कमरे के उत्तर या पूर्व कोने में रखना चाहिए।

इन चीजों को भी घर में न रखें

जंग लगे या टूटे हुए ताले और चाबियां घर में नहीं रखनी चाहिए और उन्हें तुरंत फेंक देना चाहिए। वास्तु के मुताबिक ये अशुभ होते हैं।

Palmistry: किस्मत वालों को ही मिलती है ऐसी पत्नी, हर क्षेत्र में पाएंगे सफलता