Vastu Tips: भूलकर भी अपने बाथरूम में न रखें यह चीजें, हो जाएंगे कंगाल


By Sameer Deshpande2022-12-31, 15:44 ISTnaidunia.com

जीवन पर पड़ता है प्रभाव

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर और आस-पास की वस्तुओं का वहां रहने वाले व्यक्ति के जीवन पर शुभ या अशुभ प्रभाव पड़ता है।

व्यक्ति पर होता है असर

घर में मौजूद वस्तुओं से सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा निकलती है, जो व्यक्ति पर असर छोड़ती है।

नियम भी हैं

घर के बाथरूम से जुड़े भी कुछ नियम हैं, जिनका पालन करना चाहिए, क्योंकि यहीं से सबसे ज्यादा नकारात्मक ऊर्जा आती है।

उल्टा प्रभाव डालते हैं

बाथरूम में कुछ चीजें रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है और व्यक्ति के जीवन पर उल्टा प्रभाव डालते हैं।

नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाती है टूटी चप्पल

बाथरूम में कभी भी टूटी चप्पल नहीं रखना चाहिए। टूटी चप्पल होने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

टूटा शीशा न रखें

घर के बाथरूम में टूटा हुआ शीशा भी नहीं रखना चाहिए। टूटा शीशा रखने से व्यक्ति को पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है।

बाल्टी खाली न रखें

बाथरूम में कभी भी बाल्टी को खाली नहीं रखनी चाहिए। इससे दुर्भाग्य बढ़ता है। खाली हो तो उसे उल्टा कर दें।

नल से पानी न टपकने दें

घर के बाथरूम में या कहीं भी नल से पानी नहीं टपकने देना चाहिए। इससे दुर्भाग्य बढ़ता है।

न रखें भीगे हुए कपड़े

कभी भी बाथरूम में कपड़े भीगोकर नहीं रखना चाहिए। कपड़ों को तुरंत ही धोकर सूखाने के लिए डाल दें। इससे सूर्य दोष बढ़ता है।

टूटे बाल लाते हैं दरिद्रता

नाहते समय अक्सर बाल टूट जाते हैं। बाथरूम की जाली पर यह अक्सर पड़े रहते हैं। इन टूटे बालों को हटा देना चाहिए। यह दरिद्रता लाते हैं।

पौधे रखने से बचें

घर के बाथरूम में पौधे रखने से बचना चाहिए। यदि रखना चाहते हैं तो सलाह लेकर ही रखें।

Happy New Year 2023: नए साल में ऐसे करें नई शुरुआत