यदि नकारात्मक ऊर्जा को घर के बाहर रखना चाहते हैं तो घर के मेन गेट पर हर दिन नियमित तौर पर साफ-सफाई की जानी चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा घर के अंदर कभी नहीं आएगी।
घर के मुख्य द्वार पर विंड चाइम्स लगाना भी शुभ होता है। विंड चाइम्स के इस्तेमाल से नकारात्मक ऊर्जा घर से हमेशा ही दूर रहती है। जब हवा विंड चाइम्स से टकराती है तो एक ध्वनि उत्पन्न होती है।
घर के हर कोने में नमक का छिड़काव करना भी एक उपाय है। ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा चली जाती है और सकारात्मक ऊर्जा आती है।
यदि घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर करना है तो भगवान की मूर्तियों व तस्वीरों को मंदिर के अलावा दूसरी जगहों पर भी रखें। इससे सकारात्मक ऊर्जा के संचार में मदद मिलेगी।
यदि घर के दरवाजे पर पानी में नींबू डाल कर रखेंगे तो नकारात्मक ऊर्जा दूर भागेगी। हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि हर शनिवार को नींबू और पानी को बदला जाए।