कई बार पैसा तो खूब आता है लेकिन टिक नहीं पाता। पैसों का आलमारी या तिजोरी हमेशा खाली ही रहती है।
वास्तु शास्त्र से जुड़े कुछ उपाय करने से धन लाभ होता है और तिजोरी कभी खाली नहीं रहती है।
उत्तर दिशा भगवान कुबेर की होती है। इसलिए तिजोरी का मुख हमेशा उत्तर दिशा में खुलना चाहिए।
तिजोरी को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए। अगर धन ना हो तो लक्ष्मी या गणेश की मूर्ति या तस्वीर रख दें।
तिजोरी में एक छोटा सा आईना जरूर लगाएं। इसे शुभ माना जाता है और पैसे की कमी दूर हो जाती है।
तिजोरी खोलते समय जूते या चप्पल ना पहनें। इससे माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।