Vastu Tips: कभी नहीं होगी आपकी तिजोरी खाली, करें ये उपाय


By Shailendra Kumar2023-02-21, 21:14 ISTnaidunia.com

खाली रहती है तिजोरी?

कई बार पैसा तो खूब आता है लेकिन टिक नहीं पाता। पैसों का आलमारी या तिजोरी हमेशा खाली ही रहती है।

वास्तुु के करें उपाय

वास्तु शास्त्र से जुड़े कुछ उपाय करने से धन लाभ होता है और तिजोरी कभी खाली नहीं रहती है।

दिशा का ध्यान

उत्तर दिशा भगवान कुबेर की होती है। इसलिए तिजोरी का मुख हमेशा उत्तर दिशा में खुलना चाहिए।

खाली ना हो तिजोरी

तिजोरी को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए। अगर धन ना हो तो लक्ष्मी या गणेश की मूर्ति या तस्वीर रख दें।

तिजोरी में लगाएं आईना

तिजोरी में एक छोटा सा आईना जरूर लगाएं। इसे शुभ माना जाता है और पैसे की कमी दूर हो जाती है।

लक्ष्मी का रखें मान

तिजोरी खोलते समय जूते या चप्पल ना पहनें। इससे माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

Vastu Dosh: आज ही बदल लें ये आदतें, दूर हो जाएगा घर का वास्तु दोष