क्रासुला का पौधा लगाने से क्या फायदा होता है? जानें


By Arbaaj13, Sep 2023 02:59 PMnaidunia.com

वास्तु

हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों का विशेष महत्व होता है। आइए जानते है कि घर में क्रासुला का पौधा लगाने से क्या फायदे मिलते हैं।

क्रासुला का प्लांट

क्रासुला के पौधे को घर जरूर लगाएं। इस पौधे का सीधा संबंध मां लक्ष्मी से माना जाता है, जो कि धन की देवी है।

असरदार

क्रासुला का पौधा मनी प्लांट से भी तेज असर दिखाता है और मां लक्ष्मी की सदैव कृपा बनी रहती हैं।

आर्थिक समस्याएं

क्रासुला के पौधे को घर में लगाने से आर्थिक समस्याओं का समाधान होता है और धन की वृद्धि होती हैं।

मालामाल

यदि आपके पास पैसा नहीं टिकता तो घर में क्रासुला का पौधा लगाएं क्योंकि ये पौधा पैसों को चुंबक की तरह खींचता हैं।

मालामाल

यदि आपके पास पैसा नहीं टिकता तो घर में क्रासुला का पौधा लगाएं क्योंकि ये पौधा पैसों को चुंबक की तरह खींचता हैं।

सकारात्मक ऊर्जा

क्रासुला का पौधा घर में पनप रही नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करता है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करता हैं।

सही दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार क्रासुला के पौधे को घर के प्रवेश द्वार पर दाहिनी ओर लगाना चाहिए। इस दिशा में पौधा लगाने से लाभ मिलता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी और खबरों को पढ़ने के लिए बने रहे naidunia.com के साथ

कब हैं भाद्रपद पूर्णिमा? जानें शुभ मुहूर्त