ईशान कोण में न रखें ये चीजें, लगता है वास्तु दोष


By Sahil09, Jul 2024 08:00 PMnaidunia.com

ईशान कोण

उत्तर और पूर्व के बीच की दिशा को ईशान कोण कहा जाता है। ज्योतिष में इस कोण को घर का सबसे शुभ और पवित्र स्थान माना जाता है।

देवी-देवताओं का होता है वास

शास्त्रों की मानें तो ईशान कोण में देवी-देवता वास करते हैं। इस वजह से यहां साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है और अशुभ चीजों को नहीं रखा जाता है।

ईशान कोण में क्या न रखें?

ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि उत्तर-पूर्व दिशा भगवान कुबेर की भी होती है। यह भी एक कारण है कि इस दिशा में कुछ नकारात्मक वस्तुओं को न रखने की सलाह दी जाती है।

जूते-चप्पल न रखें

ईशान कोण में गलती से भी जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए। ऐसा करेंगे तो धन के देवता कुबेर नाराज हो जाएंगे और आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है।

नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है

धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिशा में जूते-चप्पल रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। घर में नेगेटिव एनर्जी का वास होने पर व्यक्ति को निरंतर हानि होने लगती है।

कूड़ा-कचरा न रखें

ईशान कोण में कूड़ा-कचरा रखने की भी मनाही होती है। माना जाता है कि यहां कूड़ा-कचरा रखने से देवी-देवताओं का अपमान होता है।

परेशानियां देती हैं दस्तक

ईशान कोण की सफाई का ध्यान न रखने से देवी-देवताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं, उसके प्रभाव से जीवन में परेशानियां दस्तक देने लगती हैं।

डिस्क्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। हमारी तरफ से यहां दी गई सूचना की पुष्टि नहीं की जा रही है।

यहां हमने जाना कि ईशान कोण में किन चीजों को नहीं रखना चाहिए। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ग्रह दोष से मुक्ति के लिए इन 5 पेड़-पौधों की करें पूजा