Vastu Tips: घर में इस तरह न रखें चाकू, बढ़ेगा क्लेश


By Prakhar Pandey23, Nov 2023 12:00 PMnaidunia.com

वास्तु टिप्स

जीवन से जुड़ी कई बातों को लेकर वास्तु के नियम बताए गए है। आज हम आपको बताएंगे घर में किस तरह चाकू नहीं रखनी चाहिए?

स्थान का प्रभाव

वास्तुनसार घर में रखी हर चीज का व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव होता है। यदि चीज सही जगह पर रखी हो तो सकारात्मकता आती है।

चाकू का रखरखाव

वास्तु के मुताबिक, रसोई में रखी जाने वाले वस्तुओं को लेकर खास ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं कि रसोई घर में चाकू कैसे और कहां रखनी चाहिए।

ढककर रखें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, चाकू को कभी भी खुले वातावरण में नहीं छोड़ना चाहिए। इसे हमेशा सावधानी से ढक कर ही रखना चाहिए।

क्लेश का कारण

चाकू को खुला छोड़ना अशुभ तो माना ही जाता है। साथ ही, इसे खुला रखने से घर में क्लेश का माहौल भी बनता है। मानसिक तनाव से बचने के लिए भी चाकू हमेशा ढक कर ही रखना चाहिए।

चाकू का इस्तेमाल

मांसाहारी भोजन का सेवन करने वाले लोगों को अलग चाकू का प्रयोग करना चाहिए। नॉन वेज काटने वाले चाकू से गलती से भी सब्जी न काटे।

आर्थिक चुनौतियां

मांसाहारी भोजन और हरी सब्जियों को काटने के लिए एक ही चाकू का इस्तेमाल करने से आर्थिक परेशानियां आने की पूरी संभावना रहती हैं। साथ ही, जंग लगा चाकू इस्तेमाल करने से भी घर में दरिद्रता आती है।

काले रंग का चाकू

घर में काले रंग के चाकू के इस्तेमाल से बचना चाहिए। खाना पकाने में कभी भी इस रंग के चाकू को शुभ नहीं माना गया है। इस रंग का चाकू नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

देवउठनी एकादशी पर करें ये 5 उपाय, खुलेगा किस्मत का खजाना