नए घर में नहीं लगता है मन, करें ये उपाय


By Ayushi Singh12, Sep 2024 07:00 AMnaidunia.com

अक्सर लोग नए घर बनवाने के बाद भी खुश नहीं रहते हैं। उनके जीवन में तरह-तरह की परेशानियां आने लगती है और किसी काम में मन भी नहीं लगता है। आइए जानते हैं कि नए घर में नहीं लगता है मन, करें ये उपाय-

लोबान का धुआं

नए घर में लोबान का धुआं करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है

करें प्रार्थना

रोजाना गणेश जी को पूरी सुपारी चढ़ाकर बाधाओं का नाश करने के लिए प्रार्थना करें। इससे परेशानी दूर होती है।

मदिरा का उपाय

अगर किसी काम में मन नहीं लग रहा है, तो भैरव बाबा के मंदिर में मदिरा चढ़ाने से मन की चिंता दूर होती है।

पीपल का उपाय

अगर काम में मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो खाली बोतल को सिर पर सात बार घुमाएं और पीपल के पेड़ के नीचे रखे दें।

अशोक का उपाय

अशोक पेड़ के पत्तों को पूजा घर में रखे और सूखने के बाद उन पत्तों को पीपल के पेड़ के नीचे रखें। इससे नजर दोष दूर होता है।

नारियल का उपाय

शनिवार के दिन नारियल को अपने सिर पर सात बार घुमाएं और उसे बहते जल में प्रवाहित करें। इससे समस्या दूर होती है।

नए घर में नहीं लगता मन,तो ये उपाय करें। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

खुद चलकर आएगी सफलता, इन लोगों से बनाएं दूरियां