Vastu Tips: तरक्की के लिए ऐसे करें ऑफिस टेबल को मेंटेन


By Prakhar Pandey23, Jun 2023 09:58 AMnaidunia.com

वास्तु

वास्तु का आपके जीवन पर काफी प्रभाव रहता है। आज हम आपको बताएंगे कि तरक्की के लिए ऑफिस टेबल को कैसे मेंटेन करना चाहिए।

ऑफिस टेबल

ऑफिस टेबल आपके लिए वो वर्क एरिया होता हैं जहां बैठकर आप पूरे दिन काम करते हैं। ज्यादातर लोग अपने डेस्क को जैसा ऑफिस की तरफ से मिला है वैसा ही रहने देते है।

वर्क एरिया

यदि आप नौकरी में बदलाव या बरकत चाहते हैं तो जरूरी हैं कि आप अपने ऑफिस टेबल का बदलाव करें। कारोबार में लाभ और नौकरी में प्रमोशन के लिए वास्तु के ये उपाय करने चाहिए।

दिशा

ऑफिस टेबल या डेस्क हमेशा इस प्रकार लगाना चाहिए कि काम करते वक्त आपकी पीठ मेन डोर, खिड़की या उत्तर-पूर्व की दिशा में न हो।

चीजें

ऑफिस टेबल में क्रिस्टल का पेपर वेट रखना चाहिए। टेबल पर उत्तर दिशा में पानी का एक भरा बोटल और जरूरी फाइल और किताबें दाई ओर रखनी चाहिए।

अट्रैक्टिव

आप अपने टेबल को अट्रैक्टिव बनाने के लिए टेबल पर फूलों का गुलदस्ता या छोटा-सा अच्छा सा पौधा भी रख सकते है।

न रखें ये चीजें

ऑफिस टेबल या डेस्क पर इलेक्ट्रॉनिक सामान, वीडियो गेम, फिल्मी पोस्टर, झूठे खाने के प्लेट, न रखें। कोशिश करें कि आपकी डेस्क हमेशा साफ सुथरी रहें।

नेगेटिव पौधे

अपने डेस्क पर कोई भी ऐसा पौधा न रखें जिससे आपको नकारात्मक ऊर्जा महसूस हो। अपने डेस्क को हमेशा साफ-सुथरा रखने के अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि वो टूटी-फूटी न हो।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

7 जुलाई से इन 6 राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा