इन उपायों से बढ़ाएं कारोबार, बरसेगा धन


By Sameer Deshpande2023-03-15, 15:33 ISTnaidunia.com

प्रगति करेंगे

वास्तु शास्त्र में हर काम-धंधे से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं, जिन्हें आजमाने से आप उस काम या कारोबार में प्रगति कर सकते हैं।

यह उपाय आजमाएं

यदि आप किसी दुकान या कारोबार से जुड़े हैं और आपको फायदा नहीं हो रहा है तो आजमाएं यह उपाय।

कपूर के फायदे

कपूर भी आपके दुकान के लिए काफी फायदेमंद होता है। यदि आपकी दुकान के अंदर फायदा नहीं हो रहा है तो फिर कपूर एक एक गोली लें और उसको जला दें।

मुनाफे में बढ़ोतरी

उसके बाद उसकी राख को अपने गल्ले के अंदर रखें ऐसा करने से आपकी दुकान के मुनाफे मे बढ़ोतरी होने लग जाएगी।

गोमती चक्र

दुकान को आगे बढ़ाने के लिए गोमती चक्र का प्रयोग भी आप कर सकते हैं।

लाल कपड़े में रखे

इसके लिए आपको 11 गोमती चक्र को लेना है और उसके बाद उनको लाल कपड़े के अंदर बांधकर लटका देना है।

होगा लाभ

अपनी दुकान के दरवाजे के ऊपर उसके बाद आप देखेंगे कि यह कितना फायदेमंद होता है।

नारियल का प्रयोग

नारियल का प्रयोग आपकी दुकान के अंदर होने वाले नुकसान को बचा सकता है और बहुत से लोग ऐसा ही करते हैं।

फायदेमंद होगा

शुभ मुहूर्त में एक नारियल को लाल वस्त्र के अंदर लपेटकर गल्ले के अंदर रख देना चाहिए यह काफी फायदेमंद होता है।

हनुमान की आठ सिद्धियां जिनसे कर सकते हैं दुनिया मुट्ठी में