तिजोरी से जुड़े ये उपाय बनाते हैं धनवान


By Kushagra Valuskar02, Mar 2023 02:21 PMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र में तिजोरी से जुड़े कुछ उपायों के बारे में बताया गया है। जिनका पालन करने पर विशेष लाभ होता है।

सरल उपाय

इन सरल ज्योतिष उपायों से देवी लक्ष्मी जातकों पर मेहरबान होती है। आइए जानते हैं तिजोरी से जुड़े कुछ खास उपायों के बारे में।

इस दिशा में रखें तिजोरी

तिजोरी को सही दिशा में रखना जरूरी है। ध्यान रखें कि इसका मुंह उत्तर दिशा की ओर खुलना चाहिए।

कुबेर देव

वास्तु शास्त्र में उत्तर दिशा को कुबेर देव की दिशा बताया गया है। तिजोरी दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं खुलना चाहिए।

खाली न रखें तिजोरी

तिजोरी को कभी खाली नहीं छोड़ना चाहिए। आप अपनी तिजोरी में मां लक्ष्मी और भगवान गणेशी मूर्ति रख सकते है।

आईना लगा लें

तिजोरी में एक छोटा-सा आईना लगा लें। इससे पैसों की कभी कमी नहीं रहती।

जूते-चप्पल

जूते चप्पल पहनकर कभी तिजोरी न खोलें। इससे देवी लक्ष्मी क्रोधित हो जाती हैं।

ये हैं शनि देव की पसंदीदा राशियां, बना देते हैं रंक से राजा