वास्तु शास्त्र में शादीशुदा बेटी को उपहार देने का खास महत्व माना गया है। अगर आप दिन के अनुसार, बेटी को गिफ्ट देंगे तो घर में सुख-समृद्धि बढ़ेगी।
माना जाता है कि सोमवार को शादीशुदा बेटी को दूध और चावल से बनी मिठाई देनी चाहिए। इससे उसके घर में खुशियों की कमी नहीं रहती है।
हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित होता है। इस दिन शादीशुदा बेटी को लाल रंग के कपड़े उपहार में देने चाहिए। ऐसा करने से उनका स्वास्थ्य सही रहेगा।
इस दिन अपनी बेटी को पिस्ता और हरे रंग की चूड़ियां दें। इससे उसको पुराने रोगों से मुक्ति मिलती है और स्वास्थ्य दुरुस्त होता है।
गुरुवार के दिन अपनी पुत्री को तोहफे में सोने की ज्वेलरी दें। इससे शादीशुदा बेटी के घर में पैसों से जुड़ी परेशानी समाप्त हो जाएगी।
मां लक्ष्मी को समर्पित शुक्रवार के दिन शादीशुदा बेटी को रेशमी कपड़े और मिश्री दें। ऐसा करने से घर में जीवन में कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं।
न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित शनिवार के दिन बेटी को बादाम और नारियल उपहार में दें। माना जाता है कि इससे सांस के साथ रिश्ते में मधुरता आती है।
शादीशुदा बेटी को रविवार के दिन शहद और अनार उपहार में देना शुभ होता है। मान्यता के अनुसार, इस तोहफे से बेटी को संतान की प्राप्ति होती है।
यहां हमने जाना कि शादीशुदा बेटी को तोहफे में क्या देना चाहिए। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ