Vastu Tips: अपने घर में दें कुछ खास चीजों को स्‍थान, नकारात्‍मक ऊर्जा रहेगी दूर


By Ravindra Soni2023-01-27, 17:01 ISTnaidunia.com

ताजे फूल

घर के कमरों में ताजे खुशबूदार फूल रखने से नकारात्‍मक ऊर्जा खत्म होती है। ताजे फूलों की खुशबू से मन प्रसन्न होता है, सकारात्‍मकता का संचार होता है।

लाफिंग बुद्धा

घर हो या आफिस, लाफिंग बुद्धा रखने से सकारात्‍मक ऊर्जा आती है। जीवन में खुशियों का वास होता है।

इंडोर प्लांट्स

घर में हरे-भरे पौधे लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। हिंदू मान्‍यता के अनुसार घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाना शुभ होता है। इससे नकारात्‍मक शक्‍तियां पास नहीं फटकतीं।

पारद शिवलिंग

घर के मंदिर में पारद शिवलिंग रखने से भगवान भोलेनाथ की कृपा सदैव बनी रहती है। इससे धनलाभ होता है और मान-सम्मान में वृद्धि होती है।

क्रिस्‍टल श्रीयंत्र

घर में क्रिस्टल श्रीयंत्र रखना शुभ माना जाता है। श्रीयंत्र को धन के स्थान पर रखने से धन लाभ होता है। श्रीयंत्र रखने से आस-पास की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और घर में पाजिटिव एनर्जी आती है।

Mirror Vastu Tips: आईने का जीवन में पड़ता है प्रभाव, वास्तु से जानें सही दिशा