Vastu Tips: इस दिशा में रखें धन, कभी नहीं होगी कमी


By Shailendra Kumar05, Oct 2022 05:56 PMnaidunia.com

कुबेर की दिशा में रखें धन

वास्तु के मुताबिक कुबेर उत्तर दिशा में स्वामी होते हैं। यदि इस दिशा में धन रखा जाए तो कभी इसकी कमी नहीं होती।

पूर्व दिशा में रखें तिजोरी

घर की पूर्व दिशा में भी अलमारी या तिजोरी रख सकते है। इससे धन में निरंतर वृद्धि होती रहती है।

उत्तर की ओर खुले आलमारी

अगर आपकी अलमारी दक्षिण दिशा में है लेकिन उसका दरवाजा उत्तर दिशा की तरफ खुले, तो इसमें भी धन-संपत्ति का संचय किया जा सकता है।

पश्चिम दिशा से बढ़ेगी आर्थिक समस्या

अगर आप धन को पश्चिम दिशा में रखते हैं, तो ऐसा करने से परिवार के मुखिया की आर्थिक परेशानी बढ़ जाएगी।

दक्षिण दिशा में रखने से रुक जाएगी वृद्धि

दक्षिण दिशा में सोने-चांदी या धन रखने से कोई नुकसान तो नहीं होगा, लेकिन इस धन में वृद्धि नहीं होगी।

जीवन में समृद्धि और खुशी लाने के लिए अपनाएं ये 5 ज्योतिषीय उपाय