वास्तु के मुताबिक कुबेर उत्तर दिशा में स्वामी होते हैं। यदि इस दिशा में धन रखा जाए तो कभी इसकी कमी नहीं होती।
घर की पूर्व दिशा में भी अलमारी या तिजोरी रख सकते है। इससे धन में निरंतर वृद्धि होती रहती है।
अगर आपकी अलमारी दक्षिण दिशा में है लेकिन उसका दरवाजा उत्तर दिशा की तरफ खुले, तो इसमें भी धन-संपत्ति का संचय किया जा सकता है।
अगर आप धन को पश्चिम दिशा में रखते हैं, तो ऐसा करने से परिवार के मुखिया की आर्थिक परेशानी बढ़ जाएगी।
दक्षिण दिशा में सोने-चांदी या धन रखने से कोई नुकसान तो नहीं होगा, लेकिन इस धन में वृद्धि नहीं होगी।