Vastu Tips: तरक्की और प्रमोशन पाने के लिए यूं लगाएं दूर्वा घास


By Kushagra Valuskar2022-12-14, 19:06 ISTnaidunia.com

घर में दूर्वा लगाने के नियम

दूर्वा पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। इससे भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं। इसके अलावा घर की उत्तर दिशा में लगाया जा सकता है।

दिशा का रखें ध्यान

घर की दक्षिण दिशा में दूर्वा घास नहीं लगाना चाहिए। इससे व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।

दूर्वा सौभाग्य लाता है

दूर्वा कभी खिड़की पास नहीं लगाना चाहिए। दूर्वा घर में सौभाग्य लाता है। ऐसे में खिड़की के पास रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है।

नियमित जल अर्पित करें

दूर्वा को मिट्टी या तांबे के बर्तन में लगाना चाहिए। इस पर नियमित रूप से जल अर्पित करें। घर के मंदिर के पास दूर्वा को लगाना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से धन लाभ होता है।

तरक्की का उपाय

यदि आप जॉब में प्रमोशन या करियर में तरक्की चाहते हैं तो दूर्वा को ऑफिस के डेस्क पर रखना चाहिए।

Shukra Gochar: इन राशियों पर बरसेगी शुक्र की कृपा, सुख-समृद्धि में होगी वृद्धि