Vastu Tips: घर की उत्तर दिशा में रख लें ये चीजें, मिलेगा लाभ ही लाभ
By Ekta Sharma2023-02-22, 17:51 ISTnaidunia.com
उत्तर दिशा में रखें ये चीजें
वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा में कौन सी चीज रखें कि जीवन में सुख-शांति और धन की प्राप्ति हो। साथ ही जानेंगे कि उत्तर दिशा में क्या चीज न रखें, जिससे आप जीवन पर बुरा असर पड़ने से खुद को बचा सकें।
उत्तर दिशा में न बनवाएं टॉयलेट
उत्तर दिशा में हमेशा घर का द्वार या मंदिर का द्वार ही होना चाहिए। टॉयलेट कभी भी उत्तर दिशा की ओर नहीं बनवाना चाहिए। टॉयलेट उत्तर दिशा में बनवाने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं।
न रखें जूते-चप्पल
उत्तर दिशा में जूते-चप्पल रखने से बचें वरना मां लक्ष्मी और कुबेर जी का वास घर में नहीं होगा। बता दें कि लक्ष्मी जी और कुबेर जी धन व सुख-समृद्धि के देवी-देवता माने जाते हैं।
भारी चीजें न रखें
वास्तु के अनुसार हल्की चीजें ही उत्तर दिशा में रखें। भारी चीजें उत्तर दिशा में रखने से बचें। उत्तर में फर्नीचर या लोहे का भारी सामान रखने से बचें। इससे घर में मां लक्ष्मी का वास होगा।
न रखें कूड़ेदान
उत्तर दिशा में कबाड़ या कूड़ेदान भी न रखें। इन सभी चीजों से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर के सदस्यों की तरक्की में बाधा उत्पन्न होती है।
Nia Sharma: निया शर्मा ने शेयर किया अपना हॉट फोटोशूट, देखिए तस्वीरें