ऐसा कपड़ा पहनने की न करें भूल, शुरू हो सकता है बुरा समय


By Sahil25, Sep 2023 10:00 PMnaidunia.com

कपड़ों के लिए वास्तु

वास्तु शास्त्र में कपड़े पहनने को लेकर भी कुछ नियम बताए गए हैं। इनका पालन न करने पर आपको आर्थिक तंगी के अलावा कई अन्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।

कपड़ों का रखें ध्यान

वास्तु में कहा गया है कि कपड़े ऐसे पहनने चाहिए, जो आपके अलावा देखने वाले को भी अच्छे लगें। घर से बाहर निकलते समय अपने कपड़ों को एक बार अच्छे से देख लें।

वर्जित कपड़े

वास्तु के अनुसार, किसी को भी घर से बाहर जाते समय फटे हुए कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इस तरह के कपड़े दुर्भाग्य को आकर्षित करते हैं।

फटी जेब वाले कपड़े

आपने भी देखा होगा कि कुछ लोग अनजाने में फटी हुई जेब के कपड़े पहन लेते हैं। वास्तु की मानें तो फटी हुई जेब का असर आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ सकता है।

जलना या फटना अशुभ

वास्तु में किसी भी कपड़े का जलना या फटना अशुभ माना जाता है। इस वजह से फटे हुए कपड़े न पहनने की सलाह दी जाती है।

फटे कपड़ों को घर में न रखें

कुछ लोगों की आदत होती है कि वे फटे हुए कपड़ों को भी घर में संभालकर रख लेते हैं। ऐसा करने से घर में नकारात्मकता बढ़ती है।

रफू करा लें

अगर आपको कोई फटा हुआ कपड़ा पहनना ही है तो आप इसे रफू करा लें। ऐसा करने से कपड़ों का नकारात्मक प्रभाव काफी हद तक कम हो जाएगा।

शुभ अवसर पर न पहनें

रफू कराएं हुए कपड़े को कभी भी शुभ अवसर पर नहीं पहनना चाहिए। वास्तु में उल्लेख है कि किसी भी मांगलिक या शुभ कार्य में अच्छे कपड़ों को पहनना बेहतर होता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Pitru Paksha: पितृपक्ष में इन जीव-जंतुओं को खिलाना माना जाता है बेहद शुभ