वास्तु शास्त्र में बालकनी से जुड़े कई नियम बताए गए है, जिसके अनुसार ही बालकनी का निर्माण करवाना चाहिए। आइए जानते हैं कि बालकनी होगी ऐसी तो घर में खूब बना रहेगा पैसा-
वास्तु के अनुसार, बालकनी की दिशा पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व होना चाहिए। इन दिशाओं में सुबह और दोपहर की धूप आती है और इससे सकारात्मक ऊर्जा भी आती है।
वास्तु के अनुसार, बालकनी की छत ढलान वाली होनी चाहिए और घर की बाकी छतों से बालकनी की छत नीची होनी चाहिए।
बालकनी में हमेशा हल्के रंग का प्रयोग करना चाहिए जैसे- गुलाबी, नीला और सफेद रंग उपयुक्त है। साथ ही, बालकनी साफ-सुथरी और प्रकाशमय होना जरुरी है।
बालकनी में दक्षिण या पश्चिम दिशा की ओर पेड़-पौधे लगाने चाहिए। यहां पौधों को पर्याप्त धूप मिलेगी और घर में रोशनी भी बनी रहेगी।
बालकनी में दक्षिण दिशा में कुर्सियां या मेज रखी जा सकती है और यहां फर्नीचर होना बेहद जरूरी भी है। इससे परिवार के साथ बैठकर समय बिता सकते हैं।
बालकनी में उत्तर या दक्षिण दिशा की ओर झूला लगाना शुभ माना जाता है और यहां बैठकर अच्छा समय बिता सकते हैं। साथ ही, झूला बालकनी की शोभा को बढ़ाता है।
बालकनी होगी ऐसी तो घर में खूब पैसा बना रहेगा। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM