Vastu Tips: घर में लगायें ये पौधा, कभी नहीं होगी धन की कमी


By Shailendra Kumar28, Feb 2023 03:20 PMnaidunia.com

दूर होगी आर्थिक तंगी

वास्तु शास्त्र में स्पाइडर प्लांट को लगाना शुभ माना गया है। इससे घर में आर्थिक तंगी नहीं आती है।

सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश

इस प्लांट को लगाने से घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा रहेगी और काम-काज में भी वृद्धि होगी।

दिशा का रखें ध्यान

इस पौधे को घर के उत्तर-पूर्व या उत्तर पश्चिम में लगाकर रखना चाहिए। इसके लिए ये दिशाएं शुभ होती हैं।

कमरे में रखें पौधा

अगर घर के अंदर रखना हो तो इसे लिविंग रूम, किचन, बालकनी या स्टडी रूम में रखना अच्छा रहेगा।

सूखने ना दें पौधा

स्पाइडर प्लांट को कभी भी सूखने नहीं दें। अगर किसी वजह से सूख जाए तो उन्हें फौरन हटा दें।

साफ रहेगी हवा

स्पाइडर प्लांट घर से कार्बन मोनोऑक्साइड और जाइलीन जैसी खतरनाक गैसों के स्तर को कम करता है।

Nail Cutting Days: इस दिन नाखून काटने से दूर होती है दरिद्रता