Vastu Tips: ये उपाय चमका देंगे आपका भाग्य, कभी खाली नहीं होगी तिजोरी
By Hemraj Yadav
2023-01-16, 14:34 IST
naidunia.com
लक्ष्मी-कुबेर पूजा
घर के मंदिर में मां लक्ष्मी और कुबेर की मूर्ति स्थापित कर रोजाना पूजा करें। इससे घर में बरकत होने लगती है और कभी पैसों की कमी नहीं होगी।
सूखे फूल
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मंदिर में कभी भी सूखे हुए फूल या माला नहीं रखनी चाहिए, इससे दरिद्रता आती है। फूलों को सूखने से पहले मंदिर से हटा लें।
उत्तर दिशा में रखें तिजोरी
घर के उत्तरी दिशा को कुबेर का निवास माना जाता है। आप तिजोरी या पैसा रखने वाली जगह को इस दिशा में ही बनाएं। इससे आर्थिक परेशानी नहीं आएगी।
मध्य में रखें धन
अलमारी में धन हमेशा मध्य या ऊपरी हिस्से में ही रखना चाहिए। तिजोरी में व्यापार वृद्धि यंत्र, महालक्ष्मी यंत्र, बीसा यंत्र रखना भी शुभ माना जाता है।
दक्षिणावर्ती शंख
घर के मंदिर में दक्षिणावर्ती शंख रखना शुभ माना जाता है। इसे पूजा के दौरान रोज बजाना चाहिए। शंख की ध्वनि से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
जूठे बर्तन
रात में खाना खाने के बाद जूठे बर्तनों को कभी किचन में नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर छोड़कर चली जाती हैं।
मंदिर में माचिस
मंदिर घर का सबसे पवित्र स्थान होता है। यहां पर माचिस रखना घर में नकारात्मकता लाता है। और अपशगुन का कारण बनता है।
भगवान की मूर्तियां
एक ही देवी-देवताओं की एक से ज्यादा मूर्ति घर के मंदिर में नहीं रखना चाहिए। मंदिर में पूर्वजों की तस्वीर भी नहीं रखना चाहिए।
Shree yantra: जानिए श्री यंत्र को स्थापित करने का सही तरीका, बरसेगी लक्ष्मी
Read More