Vastu Tips: रसोई में मौजूद ये मसाले चमका सकते हैं आपकी किस्मत


By Ekta Sharma07, Mar 2023 04:46 PMnaidunia.com

रसोई में मौजूद मसाले

रसोई में मौजूद कुछ मसाले हैं, खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ आपके किस्मत को भी चमका सकते हैं। तो देर किस बात की, नए साल पर इन मसालों का उपयोग कर अपने भाग्य को बदलें।

लौंग

माना जाता है कि लौंग मसाला बुरी नजरों से बचाता है। किसी महत्वपूर्ण काम के लिए बाहर जा रहे हों, तो उस समय मुंह में एक लौंग रख सकते हैं। इसे बैग में भी रख सकते हैं। इससे आपका भाग्य बदल सकता है।

हल्दी

हल्दी का प्रयोग कर आप जीवन में आने वाली बाधा को दूर कर सकते हैं, क्योंकि इसका संबंध बृहस्पति से है। पानी में हल्दी मिलाकर नहाना शुभ माना जाता है। जरूरी काम पर जाने से पहले हल्दी का टीका अवश्य करें।

इलायची

अगर आपको नौकरी की तलाश है, तो इलायची का उपाय आजमा सकते हैं। रात में सोने से पहले तकिए के नीचे इलायची रखें और सुबह इसे किसी बाहरी व्यक्ति को दे दें। इससे करियर में चल रही परेशानी दूर होंगी।

तेजपत्ता

तेजपत्ता आपकी किस्मत को बदल सकता है। तेजपत्ता पर कोई भी मनोकामना लिखकर और उसे पूरी तरह जला दें। ऐसा करने से मनोकामना पूरी हो सकती है। इस पत्ते को पवित्र माना गया है।

Shani Uday: शनि देव का उदय इन राशियों को देगा अपार धन-दौलत