Vastu Tips: बिजनेस में पैसा चुंबक की तरह खींचा आएगा, आजमाएं ये टिप्स


By Prakhar Pandey25, Sep 2023 03:34 PMnaidunia.com

बिजनेस

बिजनेस में अगर बुरा दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है तो इसका अर्थ हैं कि आपके व्यापार स्थल में ही कुछ खराबी हैं। आइए जानते हैं बिजनेस में पैसे को आकर्षित करने के लिए किस वास्तु टिप्स को आजमाना चाहिए।

वास्तु शास्त्र

व्यक्ति के जीवन और उसके जीवनशैली पर वास्तु शास्त्र का काफी प्रभाव होता है। मकान से लेकर दुकान तक का अगर वास्तु ठीक न हो तो जीवन भर परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बेमतलब की चीजों को करें दूर

अगर आप एक बिजनेसमैन है और आपके दुकान या फैक्ट्री में बिना मतलब की चीजें पड़ी रहती है तो इससे नकारात्मकता का संचार हो सकता है। ऐसे में अनावश्यक कूड़े कबाड़ को बराबर साफ करते रहे।

कैश काउंटर

दुकान या फैक्ट्री का कैश काउंटर उत्तर दिशा में होने पर ही मां लक्ष्मी का वास होता है। इस दिशा को कुबेर की दिशा भी कहा जाता है।

बैठने की जगह

बिजनेस में तरक्की के लिए जरूरी हैं कि मालिक की बैठने की जगह दक्षिण पश्चिमी कोने में हो। मालिक को गल्ले पर इस प्रकार बैठना चाहिए कि पीछे मजबूत दीवार हो और उनका मुख उत्तर दिशा की ओर हो।

धन का आगमन

मालिक के पीछे की दीवार में कोई खिड़की नहीं होनी चाहिए। ऐसा होने पर धन के आगमन की संभावना बढ़ जाती और व्यापार में भी बढ़ोतरी होती है।

पूजा स्थल

आपके बिजनेस प्लेस पर पूजा घर को ईशान कोण पर पूजा स्थल बनाना चाहिए। इस दिशा में जूते-चप्पल नही उतारनी चाहिए। ऐसा करने से बरकत चली जाती है।

साफ-सुथरा

कार्यस्थल को हमेशा साफ-सुथरा रखें। ऐसा करने से ग्राहक आकर्षित होता है और आपका बिजनेस दिन दो गुना और रात चौगुना तरक्की करता हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बेड के नीचे भूलकर भी न रखें ये 4 चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल