बिजनेस में अगर बुरा दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है तो इसका अर्थ हैं कि आपके व्यापार स्थल में ही कुछ खराबी हैं। आइए जानते हैं बिजनेस में पैसे को आकर्षित करने के लिए किस वास्तु टिप्स को आजमाना चाहिए।
व्यक्ति के जीवन और उसके जीवनशैली पर वास्तु शास्त्र का काफी प्रभाव होता है। मकान से लेकर दुकान तक का अगर वास्तु ठीक न हो तो जीवन भर परेशानी का सामना करना पड़ता है।
अगर आप एक बिजनेसमैन है और आपके दुकान या फैक्ट्री में बिना मतलब की चीजें पड़ी रहती है तो इससे नकारात्मकता का संचार हो सकता है। ऐसे में अनावश्यक कूड़े कबाड़ को बराबर साफ करते रहे।
दुकान या फैक्ट्री का कैश काउंटर उत्तर दिशा में होने पर ही मां लक्ष्मी का वास होता है। इस दिशा को कुबेर की दिशा भी कहा जाता है।
बिजनेस में तरक्की के लिए जरूरी हैं कि मालिक की बैठने की जगह दक्षिण पश्चिमी कोने में हो। मालिक को गल्ले पर इस प्रकार बैठना चाहिए कि पीछे मजबूत दीवार हो और उनका मुख उत्तर दिशा की ओर हो।
मालिक के पीछे की दीवार में कोई खिड़की नहीं होनी चाहिए। ऐसा होने पर धन के आगमन की संभावना बढ़ जाती और व्यापार में भी बढ़ोतरी होती है।
आपके बिजनेस प्लेस पर पूजा घर को ईशान कोण पर पूजा स्थल बनाना चाहिए। इस दिशा में जूते-चप्पल नही उतारनी चाहिए। ऐसा करने से बरकत चली जाती है।
कार्यस्थल को हमेशा साफ-सुथरा रखें। ऐसा करने से ग्राहक आकर्षित होता है और आपका बिजनेस दिन दो गुना और रात चौगुना तरक्की करता हैं।