Vastu Tips: मुसीबतों से बचना है तो, आज ही अपनाएं ये वास्तु टिप्स


By Ekta Sharma18, Feb 2023 06:54 PMnaidunia.com

वास्तु नियम

वास्तु शास्त्र के अनुसार, वास्तु से जुड़ी कुछ गलतियां व्यक्ति को कर्ज के बोझ में दबा देती हैं। इसलिए जरूरी है कि इन गलतियों को तुरंत सही किया जाए।

यहां न रखें कूड़ेदान

घर के बाहर या प्रवेश द्वार पर कभी भी कूड़ादान ना रखें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। इसके साथ ही समाज में मान-सम्मान कम होता है। घर के मुख्य द्वार को हमेशा साफ रखें।

बिस्तर पर बैठकर न खाएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी व्यक्ति को बिस्तर में बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए। क्योंकि इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और सुख-समृद्धि में बहुत बाधा आती है।

जूठे बर्तन न छोड़ें

कभी भी रात को किचन में गंदे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए। अगर आप किसी वजह से रात में इन्हें धो नहीं पा रहे हैं तो इन्हें किचन में न रखें। रात को सोने से पहले पूरे किचन को हमेशा साफ करें।

न रखें खाली बाल्टी

बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी, टब आदि नहीं रखना चाहिए। बाथरूम में हमेशा पानी से भरी कम से कम एक बाल्टी जरूर रखें। इससे व्यक्ति आर्थिक समस्याओं से बचा रहता है।

Budh Gochar: 27 फरवरी को बुध करेंगे कुंभ राशि में प्रवेश, इन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ