आपके सर पर अगर मोटा कर्जा चढ़ गया है तो कुछ वास्तु के टिप्स हैं जिसे फॉलो करने से कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
वास्तु शास्त्रों में बताए गए नियमों के अनुसार, कभी भी आपके घर में बाथरूम दक्षिण-पश्चिम हिस्से में नहीं होनी चाहिए।
ऐसा बताया गया है कि इस दिशा में घर का बाथरूम रहने से इंसान कर्ज से डूब जाएगा और जल्द राहत नहीं मिलेगी।
अगर आपके घर में बाथरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा में हो, तो उसके कोने में एक कटोरी नमक रखें। ऐसा करने से दोष दूर होगा।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आपने लोन लिया है तो इसे मंगलवार को दें। ऐसा करने से कर्ज से जल्द मुक्ति मिलेगी।
कुछ लोगों की ये आदत होती है कि वे खाने के बाद जूठा बर्तन छोड़ देते हैं जबकि ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
दुकान या घर के अंदर धन की देवी मां लक्ष्मी और कुबेर की प्रतिमा को उत्तर दिशा में स्थापित कर नियमावली पूजन करें।
बताए गए वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऐसा करने से आपके सिर जो भी कर्ज चढ़ा है वो मां लक्ष्मी और कुबेर के आशीर्वाद से उत्तर जाएगा।