Vastu Tips: नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा दिलाएंगे वास्तु के ये उपाय


By Sahil05, Oct 2023 08:00 PMnaidunia.com

वास्तु के नियम

वास्तु शास्त्र के नियमों को फॉलो करने से घर में सुख-शांति का माहौल बरकरार रहता है। वास्तु की मानें तो सभी चीजों को सही दिशा में रखना भी बेहद जरूरी होता है।

नकारात्मक ऊर्जा का वास

अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है तो व्यक्ति के स्वास्थ्य से लेकर आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ता है। आइए जान लेते हैं कि इससे मुक्ति कैसे पा सकते हैं।

कलश रखें

कलश को भगवान गणेश का स्वरूप माना जाता है। घर के ईशान कोण में कलश रखने से बप्पा की कृपा से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी।

नमक का उपाय

घर से नकारात्मकता दूर करने के लिए समुद्री नमक भी काम आ सकता है। वास्तु में बताया गया है कि नमक में नकारात्मकता को अंदर खींच लेने का गुण होता है। ऐसे में पोछा लगाते समय थोड़ा सी-सॉल्ट भी डाल लें।

हनुमान की पंचमुखी तस्वीर

यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है तो इससे बचने के लिए हनुमान जी की पंचमुखी तस्वीर दीवार पर लगाएं। इसका आपको शुभ फल मिलेगा।

इस दिशा में लगाएं घड़ी

वास्तु शास्त्र में घड़ी का काफी महत्व माना गया है। अगर घड़ी सही नहीं चल रही है तो वास्तु दोष पैदा हो सकता है। वहीं, घड़ी को उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में लगाना चाहिए।

तुलसी का पौधा रखें

घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए तुलसी का पौधा लगाएं। मान्यता है कि तुलसी के पौधे मां लक्ष्मी वास करती हैं और इसकी मदद से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।

घर को रखें साफ

शास्त्रों में कहा गया है कि जहां सफाई होती है, वहां धन की देवी लक्ष्मी वास करती हैं। ऐसे में जरूरी है कि घर की साफ-सफाई का ध्यान रखें।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

साड़ी में कमाल लगती हैं टीवी की ये बहुएं