किचन से राहु दोष भगाने के लिए आजमाएं ये नुस्‍खे


By Sahil20, Sep 2023 12:59 PMnaidunia.com

किचन के लिए वास्तु

वास्तु शास्त्र में किचन को घर का सबसे पवित्र हिस्सा माना जाता है। घर का यह स्थान राहु के प्रभाव में आ जाता है तो इसका नकारात्मक असर पड़ता है।

राहु को दूर करने के उपाय

घर में सुख-समृद्धि बरकरार रखने के लिए राहु दोष दूर करना बेहद जरूरी है। आइए जान लेते हैं कि किन आसान उपाय के जरिए आप राहु को दूर कर सकते हैं।

नकारात्मक ऊर्जा का वास

वास्तु में उल्लेख है कि जहां राहु रहता है, वहां पर नकारात्मक ऊर्जा का वास भी होता है। इससे बचने के लिए रसोई घर में कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखें।

किचन को साफ रखें

किचन में भोजन बनता है और इस स्थान को साफ रखना बेहतर माना जाता है। राहु दोष से बचने के लिए किचन की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

धुआं निकलने का प्रबंध

किचन से धुआं बाहर निकलने का अच्छे से प्रबंध करना चाहिए। अगर रसोईघर की दीवारों का रंग फीका पड़ता है तो इसे तुरंत सही करा लें।

झूठे बर्तन न छोड़ें

विशेषकर रात के समय किचन में झूठे बर्तन छोड़ने से राहु दोष का खतरा बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए बर्तनों की सफाई का विशेष ध्यान रखें।

टूटे हुए दरवाजे को सही करें

वास्तु के मुताबिक, राहु टूटे हुए दरवाजे, उखड़े हुए प्लास्टर और दीवारों में आई दरारों में रहता है। राहु दोष से बचने के लिए इन सभी चीजों का सही रखना जरूरी है।

किचन की लंबाई

किचन को लेकर इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यह काफी लंबा न हो। वास्तु में कहा गया है कि लंबे किचन में वास्तु दोष और राहु दोष का खतरा होता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

1 नींबू और 4 लौंग का ये चमत्‍कारी टोटका करें, बदल जाएगी किस्मत