वास्तु शास्त्र के अनुसार घर को नकारात्मक शक्तियों से दूर रखना चाहिए। इनकी वजह से व्यक्ति को आर्थिक, स्वास्थ्य या वैवाहिक जीवन में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
घर में कभी भी मुरझाए फूल नहीं लगाने चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियों का वास होता है और व्यक्ति को आर्थिक व स्वास्थ्य के मोर्चे पर कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
घर में कोई ऐसा कोना नहीं होना चाहिए जहां का वातावरण अशुद्ध हो। दिन में कम से कम दो बार धूप-बत्ती का प्रयोग जरूर करें। सुगन्धित और शुद्ध वातावरण से शारीरिक व मानसिक तनाव दूर रहता है।
कमरे में नमक का छिड़काव करे से भी नकारात्मक शक्तियों को दूर रखने में सहायता मिलती है। नमक में खराब उर्जा को सोखने की शक्ति होती है। 2 घंटे बाद सभी जगह को साफ कर दें।
पानी में नींबू, सिरका और थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाकर घर की सफाई करने से भी नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं और बुरी नजरों से बचाव होता है।