Vastu Tips: दुकान में लगाएं मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर, कभी नहीं होगा नुकसान
By Shailendra Kumar
2022-12-25, 21:15 IST
naidunia.com
पूजा स्थल का रखें ध्यान
घर, दुकान या ऑफिस में सबसे अहम स्थान वो होता है, जहां आप देवी-देवताओं की प्रतिमा या तस्वीर रखते हैं।
वास्तु के नियमों का करें पालन
इस मंदिर में अगर आप वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों का पालन करें, तो सुख-समृद्धि में कभी कमी नहीं आएगी।
नहीं लगाएं बैठी हुई तस्वीर
ऑफिस या दुकान के पूजा घर में भगवान गणेश, मां लक्ष्मी और मां सरस्वती की बैठी हुई तस्वीर नहीं लगानी चाहिए।
रुक जाएगा धन का आगमन
इन तीनों देवताओं की बैठी हुए मुद्रा में तस्वीर लगाना अशुभ माना जाता है। इनकी खड़ी मुद्रा में तस्वीरें लगाएं।
पूजा घर में हो रोशनी
पूजा घर में कभी भी अंधेरा नहीं रहना चाहिए और ना ही सीलन हो। इससे व्यापार में आर्थिक नुकसान होता है।
इस दिशा में रखें मूर्ति
माता लक्ष्मी की मूर्ति ईशान कोण में पूर्व या उत्तर दिशा में रखनी चाहिए। पूजा के समय देवी का मुंह पश्चिम में होना श्रेष्ठ माना जाता है।
Lord Shiv: जाने कैसे प्रसन्न होते हैं भोले नाथ
Read More