कई बार पति और पत्नी के बीच होने वाले झगड़े घर का माहौल बिगाड़ देते हैं। ऐसे में इस नकारात्मकता, झगड़ों को खत्म करने के लिए तुरंत कुछ उपाय कर लेने चाहिए।
घर के सदस्यों के बीच अक्सर झगड़े होते हों तो बाथरूम के उत्तरी कोने में कांच की कटोरी में फिटकरी रख दें। फिटकरी नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करके पॉजिटिविटी लाती है।
वास्तु दोष दूर करने के लिए बाथरूम में एक कटोरी में सेंधा नमक रख दें और इसे हर हफ्ते बदलते रहें। साथ ही हफ्ते में एक बाद नहाने के पानी में एक चुटकी सेंधा नमक डालकर स्नान करें। इससे तनाव दूर होगा।
बाथरूम में पानी की बाल्टी को हमेशा भरकर रखें। किचन में पीने के पानी के खाली बर्तन या बाथरूम में खाली बाल्टी रखना धन हानि और मानहानि कराता है। साथ ही यह घर में नकारात्मकता लाता है।
बाथरूम में एसेंशियल ऑयल रखना बहुत अच्छा रहता है। इससे पति-पत्नी के बीच रिश्ते मजबूत होते हैं, उनके बीच प्रेम बढ़ता है। साथ ही एसेंशियल ऑयल की भीनी-भीनी खुशबू आपके मूड को भी खुश रखेगी।