वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को सुख-सुविधाओं का कारक माना जाता है। कुंडली में शुक्र के मजबूत होने का मतलब है कि आपके जीवन में खुशियां कम नहीं होगी।
यह ग्रह 31 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करेगा। शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन का सकारात्मक असर कुछ राशि वालों पर पड़ेगा।
शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन से कुछ राशि के जातकों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। आइए जान लेते हैं कि इस लिस्ट में आपकी राशि है या नहीं।
शुक्र ग्रह का आपके दशम भाव में प्रवेश करना कार्यों में आने वाली समस्याओं का संकेत देता है। इस वजह से आपको कार्यक्षेत्र में सावधानी बरतनी होगी।
शुक्र के राशि परिवर्तन का सकारात्मक प्रभाव धनु राशि वालों पर देखने को मिलेगा। हालांकि, इस दौरान स्वास्थ्य को लेकर आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं।
वैसे तो सीधे तौर पर तुला राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर नुकसानदायक नहीं होगा, लेकिन इस दौरान आपको सफलता के लिए ज्यादा संघर्ष करना होगा।
शुक्र के इस गोचर की वजह से आपके स्वभाव में अच्छा बदलाव होगा। सेहत को लेकर आपको भी सावधानी बरतने की जरूरत होगी।
शुक्र के गोचर को लेकर दी गई जानकारी सामान्य मान्यता पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
यहां हमने जाना कि शुक्र ग्रह के गोचर से किन राशि वालों को सावधान रहना होगा। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ