Vicky Katrina: ऐसी रही विक्की-कैट की पहली दिवाली, देखिए अनसीन फोटोज
By Ekta Sharma
2022-10-25, 20:12 IST
naidunia.com
विक्की कैट की पहली दिवाली
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दोनों ने ही दिवाली पूजा की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है।
विक्की ने शेयर की फोटोज
विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और कैटरीना की लक्ष्मी पूजा के दौरान की एक फोटो शेयर की है।
दिया खास कैप्शन
इस फोटो के साथ विक्की ने एक खास कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा है कि घर की लक्ष्मी के साथ लक्ष्मी पूजा हो गई।
विक्की-कैट का लुक
लक्ष्मी पूजा के दौरान कैटरीना सूट में नजर आ रही हैं। वहीं विक्की कौशल ने कुर्ता पहन रखा है।
फैंस को पसंद आई फोटोज
विक्की कौशल का अपनी पत्नी को लक्ष्मी कहना फैंस को काफी पसंद आया। वे इनकी फोटोज पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं
Harnaaz Sandhu: हरनाज संधू के ये ट्रेडिशनल लुक्स बना देंगे आपको दीवाना
Read More