क्या हीरे की अंगूठी पहनना शुभ होता है?


By Ayushi Singh06, Jul 2024 01:00 PMnaidunia.com

हीरे का संबंध धन और वैभव से बताया गया है। यह एक ऐसा रत्न है जो इंसान की शोभा को बढ़ाता है। लेकिन इसे हर कोई धारण नहीं कर सकता, क्योंकि इसके पीछे कई नियम बताएं गए हैं। आइए जानते हैं कि क्या हीरे की अंगूठी पहनना शुभ होता है-

शुक्र ग्रह

हर इंसान की इच्छा होती है, कि वह इस हीरे को जीवन में एक बार जरुर पहने। हीरे को शुक्र ग्रह का रत्न माना गया है जो वृषभ और तुला राशि के स्वामी है।

बन जाता है मालामाल

यह रत्न हर इंसान को आकर्षित कर लेता है। जो इंसान इस हीरे को धारण करता है वह मालामाल बन जाता है। उसके ऊपर शुक्र देव और मां लक्ष्मी कृपा बनी रहती है।

कौन सी उंगली में पहने?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हीरे की अंगूठी को दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली में ही पहनना चाहिए। जो इंसान ऐसा करता है उसे अपने कारोबार में लाभ देखने को मिलता है।

हीरा कौन कौन पहन सकता है?

ज्योतिष शास्त्र अनुसार हीरा रत्न वृष, मिथुन, कन्या तुला और कुंभ राशि वाले धारण कर सकते हैं। अगर कुंडली में शुक्र ग्रह योगकारक हैं, तो हीरा पहन सकते हैं।

किस दिन हीरा पहनना चाहिए?

हीरे की शुभता पाने के लिए किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले शुक्रवार के दिन धारण करना चाहिए। नवरात्रि में पड़ने वाले शुक्ल पक्ष में भी हीरे को धारण किया जा सकता है।

मंत्र के साथ धारण करें

ऐसे में हीरा को किसी भी रूप में धारण करना चाहते हैं, तो उसे शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह के मंत्र ‘ॐ शुं शुक्राय नमः’ का जप करके धारण कर लें

इस प्रकार से हीरे की अंगूठी पहनना शुभ होता है । एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

रसोई घर का दरवाजा किस दिशा में होना चाहिए?