बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही है। आइए जानते है विद्या के करियर से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में।
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन का जन्म 1 जनवरी 1979 को मुंबई में हुआ था। 45 वर्षीय एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में की थी।
विद्या ने बंगाली इंडस्ट्री से अपना फिल्मी डेब्यू किया था। 2003 में एक्ट्रेस ने भालो ठेको नाम की फिल्म से अपना डेब्यू किया था।
2003 में एक्ट्रेस ने परिणीता फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह एक म्यूजिकल रोमांस फिल्म थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म औसत साबित हुई थी।
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी लगे रहो मुन्ना भाई बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म में विद्या बालन भी अहम किरदार में नजर आई थी।
विद्या को बॉलीवुड में एंट्री किए हुए लगभग 20 साल पूरे हो चुके है। एक्ट्रेस का करियर उतार-चढ़ाव से भरा हुआ रहा हैं। डीवा जहां ब्लॉकबस्टर फिल्मों का पार्ट रही थी, तो एक वक्त उन्हें काम मिलना भी कम हो गया था।
द डर्टी पिक्चर से पहले एक्ट्रेस की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हो रही थी। द डर्टी पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के बाद एक्ट्रेस के करियर को दोबारा जीवन मिला था।
एक्ट्रेस 25 बॉलीवुड फिल्मों को पूरी तरीके से हिस्सा रही है। 25 में से एक्ट्रेस की 12 फिल्में फ्लॉप रही वहीं 13 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है।