वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट है विद्या बालन के ये साड़ी लुक्स


By Prakhar Pandey05, Feb 2024 07:42 PMnaidunia.com

विद्या बालन

बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में शुमार विद्या अपने साड़ी लुक्स से भी अपनी फीमेल फैंस को तैयार होने के नए-नए आईडिया देती रहती है। आइए देखते है एक्ट्रेस वेडिंग अटेंड करने वाले साड़ी लुक्स।

रेड साड़ी लुक

लाल रंग की साड़ी और हाफ स्लीव ब्लाउज में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही है। डीवा के इस लुक को आप वेडिंग सीजन अटेंड करके ट्राई कर सकती है।

सिल्क साड़ी

पर्पल कलर की सिल्क साड़ी और हॉफ स्लीव ब्लाउज पहने हुए डीवा क्यूट स्माइल देती देखी जा सकती है। ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी पहनी हुई है।

कलरफुल साड़ी

शादी में कलरफुल दिखने के लिए विद्या की ये साड़ी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। कलरफुल साड़ी और कंट्रॉस्ट फुल स्लीव ब्लाउज में विद्या बेहद प्यारी दिख रही है।

एथनिक ब्यूटी

वेडिंग फंक्शन में अलग दिखने के लिए विद्या की ये साड़ी भी एक अच्छा विकल्प पेश करती है। रंग बिरंगी साड़ी और हाफ स्लीव ब्लाउज के साथ गजरा लगाए हुए डीवा का ये लुक ट्राई किया जा सकता है।

ब्यूटी इन ब्लैक

ब्लैक कलर की साड़ी और वी-नेक फुल स्लीव ब्लाउज में एक्ट्रेस बेहद सुंदर दिख रही है। डीवा का ये लुक भी शादी अटेंड करने के लिए ट्राई किया जा सकता है।

ट्रेडिशनल लवर

विद्या एक ट्रेडिशनल लवर है, एक्ट्रेस अपने किलर आउटफिट्स से सोशल मीडिया पर छाई रहती है। सिल्क साड़ी में गजरा लगाएं हुए विद्या बेहद खूबसूरत लग रही है।

साड़ी में कयामत

विद्या अक्सर साड़ी में ही अपनी तस्वीरें शेयर करती है। डीवा पर साड़ी काफी ज्यादा खिलती है। फोटो में भी एक्ट्रेस लेपर्ड प्रिंटेड साड़ी में बेहद कमाल की दिख रही है।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बसंत पंचमी पर ट्राई करें इन एक्ट्रेसेज की इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स