फिल्मों से पहले इन पॉपुलर टीवी सीरियल में दिख चुके हैं विक्रांत मैसी


By Arbaaj10, Nov 2024 12:37 PMnaidunia.com

विक्रांत मैसी का नाम इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में काफी गूंज रहा है। दरअसल, उनकी फिल्म 12th फेल बॉक्स ऑफिस पर शानदार रही थी। अब अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चाओं में है।

टीवी सीरियल

बॉलीवुड से पहले विक्रांत टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर चेहरे रहे हैं। आइए इनके कुछ फेमस टीवी सीरियल्स के नाम जानते हैं।

कुबूल है

विक्रांत मैसी कुबूल है टीवी सीरियल के हिस्सा रहे चुके हैं। यह टीवी शो जी टीवी पर आता था। इस शो से एक्टर को काफी फेम मिला।

बालिका वधू

विक्रांत मैसी टीवी सीरियल बालिका वधू में भी नजर आ चुके हैं। इस सीरियल में एक्टर ने श्याम मदन सिंह का किरदार निभाया था।

धरम वीर

यह टीवी शो विक्रांत मैसी के करियर का काफी सफल रहा था। इस टीवी सीरियल में विक्रांत ने राजकुमार धरम का रोल किया था।

बाबा ऐसो वर ढूंढो

टीवी सीरियल बाबा ऐसो वर ढूंढो के हिस्सा भी विक्रांत मैसी रहे हैं। इस पॉपुलर शो में उन्होंने मुलरी लाल का रोल निभाया था।

आगामी फिल्म

विक्रांत मैसी ने टीवी इंडस्ट्री के बाद अब फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया है। उनकी अपकमिंग फिल्म द साबरमती रिपोर्ट है।

मनोरंजन से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सलमान खान के करियर की पहली फ्लॉप फिल्म